
मामले की जांच शुरू हो गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि एक दंपति और उसकी बच्ची का शव कमरे में मिला है. पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है.
भिवानी के थे तीनों लोग
जानकारी के अनुसार, भिवानी के गांव देवसर निवासी 32 वर्षीय सुनील कुमार अपनी 30 वर्षीय पत्नी अंजू व डेढ़ साल की बच्ची के साथ टोहाना के वार्ड नंबर 8 में नया बाजार में पिछले तीन महीनों से किराये पर रहा था. अंजू सरकारी स्कूल में अध्यापिका थी. पहले उसकी ड्यूटी गांव हैदरवाला में थी, लेकिन एक साल पहले उसने अपना तबादला टोहाना खंड के गांव दिवाना में राजकीय उच्च विद्यालय में करवा लिया था. वह साइंस की अध्यापिका थी. अंजू हर रोज बराड़ चौक से अपने अन्य अध्यापक साथियों के साथ कार में सवार होकर स्कूल जाती थी.
साथियों ने किया फोन किसी ने नहीं उठायाबुधवार को अध्यापकों ने सुबह 8 बजे अंजू को फोन भी किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया तो वो चले गए. मकान मालिक बंटी बुधवार देर शाम साढ़े 7 बजे अपने मकान से नीचे आया तो देखा कि सुनील कुमार बाहर नहीं आया. उसने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वो बंद था. बंटी ने पुलिस को सूचना दी. शहर थाना प्रभारी सुरेंद्रा मौके पर पहुंचे और कूलर की खिड़की का दरवाजा तोड़कर अंदर गए. अंदर देखा तो अंजू का शव व उसकी डेढ़ साल की बच्ची का शव फर्श पर पड़ा था. उनके मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था. वहीं सुनील का शव फंदे से लटक रहा था. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी बिरम सिंह मौके पर पहुंचे. वही अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनील कुमार ने पहले अपनी पत्नी व बच्ची को मारा और फिर खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन पुलिस अनेक पहलूओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.
क्या बोली पुलिस
डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि एक दंपति और उसकी बच्ची का शव कमरे में मिला है. पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है. व्यक्ति का शव फंदे पर लटका हुआ था तो महिला व बच्ची का शव फर्श पर पड़ा हुआ मिला है. फिलहाल फ़रोसेंसिक टीम मौत के कारणों की जांच कर रही है. वहीं पुलिस आस पड़ोस में पूछताछ कर मामले को खंगालने का प्रयास कर रही है.