
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ प्रेमिका का हत्यारा
एसपी (SP) हेमराज मीणा ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए कलवारी थाने के थानेदार और एक दरोगा को भी सस्पेंड (Suspend) कर दिया है.
पुलिस पर 5 हजार रुपये मांगने का आरोप
सूचना मिलने के बाद गांव के लोग वहां पहुचे तो उसकी पहचान हुई. 10 नवंबर को वह घर से शौच जाने की बात बताकर निकली थी. काफी देर तक न लौटने पर परिवार के लोग उसे तलाश करने लगे. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. परिजनों का आरोप है कि एफआईआर लिखने के लिए 5 हजार रुपये की मांग करने वाली पुलिस पांच दिन तक युवती का शव बरामद नहीं कर सकी.
पुलिस टीम पर की फायरिंगबता दें कि कलवारी थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव में मृत युवती का शव उसके ही घर के पास अर्धनग्न हालत में मिला तब पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हुई. आनन फानन में मुकदमा दर्ज किया गया और आज सुबह भोर में आरोपी युवक भालचंद्र को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की टीम ने घेरा बंदी कर पकड़ने की कोशिश की उसी दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी. आरोपी को अरेस्ट कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोपी शादी का बना रहा था दबाव
भालचंद्र का मृतका से प्रेम प्रसंग था और शादी का दबाव बनाने पर उसने पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी. एसपी हेमराज मीणा ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए कलवारी थाने के थानेदार और एक दरोगा को भी सस्पेंड कर दिया है.