न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा, Updated Sat, 21 Nov 2020 11:24 AM IST
आगरा के कमलानगर की कावेरी कुंज कॉलोनी में डॉक्टर निशा सिंघल की हत्या बड़ी ही बेरहमी से की गई। मृतका के मासूम बच्चों ने जब आंखों देखी बताई तो लोग सिहर उठे। बच्चों के अनुसार आरोपी युवक ने मोबाइल पर एप डाउनलोड करते-करते अचानक चाकू से हमला कर डॉक्टर निशा का गला रेत दिया था। इससे वह लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ी और डेढ़ घंटे तक तड़पती रहीं। दोनों बच्चों ने दूसरे कमरे से इस खौफनाक मंजर को देखा। आरोपी ने बच्चों को भी मारने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने बेहोश होने का ड्रामा किया, जिससे आरोपी ने उन्हें मरा समझकर छोड़ दिया।