न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Tue, 24 Nov 2020 11:49 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- साथियों के साथ मिलकर बनाई थी फर्जी फर्म, 14 रजिस्ट्रयों पर कराए लोन
- अन्य साथियों की भी पुलिस कर रही है तलाश, आरोपी को किया कोर्ट में पेश
विस्तार
मामला रायपुर थाने का है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मामले में शिकायत सनसेट बिल्डवेल फर्म के मालिक इस्लाम निवासी छरबा सहसपुर और मनीष ने की थी। शिकायत के बाद एसआईटी ने इसकी जांच की थी, जिसके बाद रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में सामने आया था कि फुरकान और महराज सिंह बिष्ट आदि ने फर्जीवाड़ा कर सनसेन बिल्डवेल नाम से फर्म बनवाई है।
इस फर्म का खाता उन्होंने नैनीताल बैंक में खुलवाया था। इसके बाद उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से रजिस्ट्रयां कराईं। उन्होंने डीएचएफएल कंपनी से इन रजिस्ट्रयों को बंधक रखकर डेढ़ करोड़ रुपये का लोन लिया।
इसमें उनका साथ कंपनी के एजेंट रितेश मिश्रा निवासी देवलोक कॉलोनी शिमला बाईपास ने दिया। रितेश मूल रूप से रामपुर मिश्र, थाना बैरिया जिला बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।