- Hindi News
- National
- Buravi Cyclone To Hit Kanyakumari On December 4, Red Alert For Heavy Rains In Tamil Nadu And Kerala
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फोटो तमिलनाडु की है। 25 नवंबर को यहां निवार तूफान आने के समय समुद्र की लहरें काफी तेज हो गई थीं।
निवार तूफान को गुजरे हफ्ता भी नहीं बीता है और दूसरा तूफान दस्तक दे रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान बुवेरी 4 दिसंबर को कन्याकुमारी के तटों से टकराएगा। मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेवेली, थूटुकुडी, तेंकासी और केरल के तिरुअनंतपुरम, कोल्लम, पथनामथिट्टा और अल्लापुझा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि बुवेरी तूफान अगले 12 घंटों में और तेज हो जाएगा। ये बुधवार की शाम या रात को त्रिनकोमाली से गुजरेगा। 4 दिसंबर की सुबह ये कन्याकुमारी और पंबन से गुजरेगा।
एक हफ्ते के भीतर बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठने वाला ये तीसरा तूफान है। 23 नंवबर को अरब सागर में गति तूफान उठा था। ये सोमालिया के तटों से टकराया था। 25 नवंबर को बंगाल की खाड़ी से उठा निवार तूफान पुड्डूचेरी से टकराया था।
Deep Depression intensified into Cyclone Storm Burevi at 1730 IST of today & lay centred about 400 km Esat-Southeast of https://t.co/grfj6Lbre3 cross Sri Lanka coast close to Trincomalee on 2nd Dec. evening/night & cross south TN btw Kanniyakumari and Pamban on 4th early morning pic.twitter.com/QFNIjhSrP0
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 1, 2020
आज श्रीलंका तट से टकराएगा
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, ये तूफान बंगाल की खाड़ी से उठा है। आज शाम तक ये श्रीलंका के तट से टकराएगा। इस बीच, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसके चलते साउथ केरल में 3 दिसंबर को हैवी रेनफॉल होगा, जबकि 1 और 4 दिसंबर को हैवी टू वेरी हैवी रेनफॉल होने का अनुमान है। इसी तरह लक्षद्वीप में 3 और 4 दिसंबर को भारी बारिश हो सकती है।
Deep Depression intensified into Cyclone Storm “Burevi” at 1730 IST of today & lay centred about 400 km E-SE of https://t.co/grfj6Lbre3 cross Sri Lanka coast close to Trincomalee on 2nd Dec. evening/night. To emerge into Gulf of Mannar on 3rd Dec. morning . pic.twitter.com/RLys08B6md
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 1, 2020
मछुआरों को तुरंत समुद्र से वापस आने को कहा
IMD ने मछुआरों को समुद्र में न जाने को लेकर अलर्ट किया है। जो समुद्र में हैं, उन्हें भी हर हालत में तुरंत वापस आने को कहा है। IMD के मुताबिक, कोमोरिन एरिया (Comorin area), मन्नार की खाड़ी (Gulf of Mannar) और तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप तट इसकी चपेट में आएंगे। उधर, सुरक्षा के लिहाज से NDRF की टीमें इन तटीय इलाकों में तैनात कर दी गई हैं।