पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बवानीखेड़ा थाने के पास हुए हादसे के कारण कुछ घायलों को तो पुलिस पीसीआर से आपातकालीन विभाग लाया ,जबकि कुछ को निजी वाहन से लाया गया। पुलिस देर रात तक कार्रवाई में जुटी थी।
हादसा बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। गांव खरक से ग्रामीण जयबीर का परिवार टाटा जस्ट कार से हिसार गया था। जयबीर ट्रांसपोर्ट में कार्य करता है और उसके पिता बजरंग का हिसार के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके एक पांव में दिक्कत है। जयबीर के साथ उनकी पत्नी कविता, दो छोटे बच्चे बेटा दिशांत और बेटी दिशा थी। गाड़ी को गांव खरक का ही रामकुमार चला रहा था।