न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर)
Updated Tue, 19 Jan 2021 02:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- मूंगफली बेचने वाले के बेटे का इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
- ट्यूशन की फीस निकालने के लिए सुबह उठकर अखबार बांटते हैं अभिषेक
विस्तार
रम्पुरा के वार्ड 23 मलिन बस्ती में रहने वाले अभिषेक चंद्रा के पिता राजकुमार चंद्रा गांधी पार्क में मूंगफली का ठेला लगाते हैं। परिवार की माली हालत ठीक न होने के चलते वह ट्यूशन का खर्च सुबह अखबार बांटकर निकालते हैं। वह आदित्यनाथ झा इंटर कॉलेज में 11वीं के छात्र हैं।
अभिषेक ने बताया कि अमर उजाला में छपी सबसे ऊंचा धनिये का पौधा उगाने का रिकाॅर्ड बनाने वाले व्यक्ति की खबर ने उन्हें रिकाॅर्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद उन्होंने कोई रिकाॅर्ड बनाने की ठान ली। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने विश्व के देशों के नाम याद करने शुरू कर दिए थे।
उन्हें काफी कम समय में बोलना शुरू कर दिया था। इसके बाद इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड को अपने रिकाॅर्ड का दावा करने के लिए फार्म भरा और व्हाट्सएप के जरिए वीडियो भेजी थी।