
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. (File)
Dehradun News: उत्तराखंड की राजनीति में नवेली एंट्री करने वाली आम आदमी पार्टी (APP) 70 सीटों के लिए 71 मैनिफेस्टो तैयार करने की जुगत लगा रही है. तो वहीं बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) आप को चुनावी रेस में नहीं मानती है.
आम आदमी पार्टी इसलिए लोकल मुद्दे को तरजीह देते हुए अपने मेनिफेस्टो में शामिल कर रही है. 71 वा मेनिफेस्टो अलग से सभी जिलों में होने वाले कामों का तैयार हो रहा है. प्रदेश अध्यक्ष विशाल चौधरी बताते हैं कि वो घर-घर जाकर लोगों से लोकल समस्या पूछ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Patna News: नाबालिग लड़की की गर्दन में चाकू मारकर हत्या, पुलिस जांच शुरूबीजेपी-कांग्रेस बोली- आप रेस में नहीं
हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही आम आदमी पार्टी को चुनावी रेस में नहीं मानती. दोनों को लगता है आम आदमी पार्टी प्रदेश में कहीं भी स्टैंड नहीं करती. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि प्रदेश में आप को जनता स्वीकार नहीं करने वाली. वहीं कांग्रेस के एससी एसटी प्रकोष्ठ अध्य्क्ष राजकुमार का मानना है कि जनता की समस्या और विपक्ष की भूमिका सिर्फ कांग्रेस ने संभालती है. आम आदमी पार्टी को लोग पहले भी जवाब दे चुकी है.
अब चुनावी तैयारी तो शुरू हो गई. पॉलिटिकल पार्टी जहां अपने-अपने मुद्दों पर काम कर रही है वहीं प्रदेश में नई नवेली एंट्री करने वाली आम आदमी पार्टी 70 सीटों के लिए 71 मैनिफेस्टो तैयार करने की जुगत लगा रही है.