
(फोटो साभारः Twitter @VidyutJammwal)
इमोशनल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सनक (Sanak)’ का फर्स्ट पोस्टर विद्युत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 25, 2021, 5:57 PM IST
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए विद्युत जामवाल ने लिखा कि अपने आप को संभालो, कल कुछ बड़ा आने वाला है. अब संकेगी! इस ग्राफिकल पोस्टर से पता चल रहा है कि फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है. पोस्टर में स्ट्रेचर पर खून के धब्बों के हाथ बंदूक दिखाई दे रही हैं. फिल्म के पोस्टर पर इसे ज़ी स्टूडियो रिलीज बताया जा रहा है.
वहीं पोस्टर देखने के बाद फैंस ने अभिनेता से रिक्वेस्ट की है कि इस फिल्म को वो ओटीटी रिलीज ना किया. पहले भी विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था जिसके बाद कई फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई थी.बता दें कि विद्युत जामवाल और विपुल शाह पांचवीं बार साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले विद्युत जामवाल और विपुल शाह ‘फाॅर्स’ और ‘कमांडो सीरीज’ पर काम एक साथ काम चुके हैं. फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ पहली बार बंगाली एक्ट्रेस रुक्मिणी मैत्रा नजर आएंगी.