पीएम मोदी ने इससे पहले 73वें मन की बात कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा का जिक्र किया था और कहा था कि 26 जनवरी को तिरंगे के अपमान से देश दुखी है.
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी चुनावी मुहिम तेज कर दिया है. इसी के तहत गृहमंत्री अमित शाह देर रात तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह आज तमिलनाडु और पुडुचेरी में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.