पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी से अब तक प्रदेश के 11 मेडिकल कॉलेजों को सहमति पत्र दिए जा चुके हैं। इनमें नौ सरकारी और दो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं।से अब तक प्रदेश के 11 मेडिकल कॉलेजों को सहमति पत्र दिए जा चुके हैं। इनमें नौ सरकारी और दो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं। 60 नर्सिंग कॉलेजों भी चिकित्सा विवि से संबद्धता दी गई है।
अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को प्रदेश सरकार ने 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इससे कॉलेजों की संबद्धता के कार्यों में तेजी आएगी। इसके साथ ही विवि में मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी होगा। यहां एमबीबीएस की पढ़ाई भी होगी। सुल्तानपुर रोड पर चक गंजरिया सिटी में बनने वाले अटल विवि का निर्माण इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। पहले यहां एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा।
कुलपति डॉ. एके सिंह ने बताया कि परिसर में एक भव्य ऑडिटोरियम बनेगा जिसमें 2,500 लोग बैठ सकेंगें। परिसर में ही कुलपति, डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के आवास की व्यवस्था भी होगी।