बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलावाधी
Updated Wed, 07 Apr 2021 11:53 AM IST
आज गोल्ड सिल्वर के रेट
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
वैश्विक बाजारों में भी सस्ता हुआ सोना
वैश्विक बाजारों में पिछले सत्र में दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद आज सोने की कीमत में गिरावट आई। हाजिर सोना 0.2 फीसदी घटकर 1,739.46 डॉलर प्रति औंस रहा। पिछले सत्र में कीमती धातु 1,745.15 डॉलर पर थी। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.3 फीसदी गिरकर 25.10 डॉलर पर रही, जबकि पैलेडियम 0.4 फीसदी गिरकर 2,674.91 डॉलर रहा।
कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है ईटीएफ का प्रवाह
दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स सोमवार के 1,032.83 टन के मुकाबले मंगलवार को 0.4 फीसदी गिरकर 1,029.04 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।
डिजिटल गोल्ड में वृद्धि
भारत में तीन वर्षों से डिजिटल गोल्ड में वृद्धि देखी जा रही है। डिजिटल गोल्ड का मतलब है कि जब कोई व्यक्ति ऑनलाइन सोना खरीदता है तो सराफा कंपनियां उस कीमत का सोना अपने लॉकर में रख देती हैं। इसके बदले ग्राहक को एक रसीद मिलती है। जैसे-जैसे आप इसमें निवेश करते जाते हैं, आपके लॉकर में सोना बढ़ता जाता है। जरूरत पड़ने पर इसे ऑनलाइन बेच भी सकते हैं ।