
पुलिस ने दोनों आरोपियों को 3 दिन के रिमांड पर लिया है.
Murder of Wrestler: विक्रम का पहलवानी में कद बढ़ता हुआ देख पूंगा अखाड़े में उसकी हत्या की साजिश रची गई.
बता दें कि मड्डू पहलवान के बेटे विक्रम का पहलवानी में कद बढ़ता हुआ देख पूंगा अखाड़े में उसकी हत्या की साजिश रची गई. अखाड़े के संचालक पूंगा ने कासनी गांव के टाटला पहलवान और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले एक पार्टी करने का प्लान बनाया. इसके तहत विक्रम को अखाड़े में बुलाया गया. यहां पार्टी में शामिल करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई.
तीन दिन के रिमांड पर आरोपी
4 दिन पहले की वारदात में विक्रम को दो गोली मारी गई थी, जिसकी दादरी ले जाने के दौरान बीच रास्ते में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पूंगा पहलवान और कालिया को गिरफ्तार करते हुए अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.पुलिस ने कही ये बात
जांच कर रहे डीएसपी नरेश कुमार ने यहां पर साल्हावास थाना प्रभारी निरीक्षक रामकरण, चौकी प्रभारी झाड़ली उप निरीक्षक रामपाल के साथ प्रेस वार्ता में जानकारी दी. तीन दिन के पुलिस रिमांड के दौरान होने वाली पूछताछ में अनसुलझे पहलुओं के सामने आने की उम्मीद है.